Thursday, June 18, 2020

डेली करेंट अफेयर्स :17 जून 2020

        डेली करेंट अफेयर्स :17 जून 2020

प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कोरोना वायरस और अनमोल नारंग से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है.
डेक्सामेथासोन जान बचाने वाली पहली दवा साबित हुई:-

सस्ती और हर जगह मिलने वाली दवा डेक्सामेथासोन कोरोना वायरस से संक्रमित गंभीर रूप से बीमार मरीज़ों की जान बचाने में मदद कर सकती है. ब्रिटेन के विशेषज्ञों का कहना है कि कम मात्रा में इस दवा का उपयोग कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई में एक बड़ी कामयाबी की तरह सामने आया है.
 डेक्सामेथासोन 1960 के दशक से गठिया और अस्थमा के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा है. कोरोना के जिन मरीजों को वेंटिलेटर की जरूरत पड़ रही है, उनमें से आधे नहीं बच पा रहे हैं, इसलिए इस जोखिम को एक तिहाई तक कम कर देना वाकई में काफी बड़ी कामयाबी है.

अनमोल नारंग ने US सैन्य अकादमी से ग्रेजुएट होने वाली पहली सिख महिला बनीं:-

अनमोल नारंग ने वेस्ट प्वाइंट में प्रतिष्ठित यूनाइटेड स्टेट्स (यूएस) मिलिट्री एकेडमी से स्नातक करने वाले प्रथम पर्यवेक्षक सिख के रूप में इतिहास रच दिया है. वे लगभग 1,100 कैडेटों में से है जिन्होंने न्यूयॉर्क के प्रीमियर संस्थान के कैंपस में 2nd लेफ्टिनेंट के रैंक के साथ स्नातक किया था. 

अनमोल नारंग का जन्म और पालन-पोषण रोजवेल, जॉर्जिया में हुआ है. उन्होंने अपने परिवार के साथ हवाई के होनूलूलू में पर्ल हार्बर राष्ट्रीय स्मारक का दौरा किया और वहां से प्रेरित होकर वेस्ट प्वाइंट के लिए आवेदन किया था.

एमएचआरडी ने भारत में स्वदेशी खेलों को बढ़ावा देने हेतु विशेष फिल्म लांच की:-

मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) और खेल मंत्रालय ने भारत में दस स्वदेशी खेलों को बढ़ावा देने वाली विशेष फिल्मों की एक श्रृंखला बनाने हेतु हाथ मिलाया है. एमएचआरडी के तहत आने वालेस्कूली शिक्षा और साक्षरता विभागनेएक भारत, श्रेष्ठ भारतके अंतर्गत खेल मंत्रालय द्वारा शुरू किये गयेफिट इंडियाकार्यक्रम के साथ हाथ मिलाया है.

इस श्रृंखला का मुख्य उद्देश्य केवल स्वदेशी खेलों के बारे में जागरूकता फैलाना ही नहीं बल्कि जिन राज्यों के ये खेल हैं, उन राज्यों की संस्कृति और विरासत के बारे में भी जानकारी देने का है. ये दस खेल - खो-खो, गटका, कालारीपयट्टू, मलखम्ब, थांग-ता, स्क्वे, कबड्डी, रॉल बॉल, रस्साकशी और शूटिंग बॉल हैं.

हेल्थ वर्कर को सैलरी ना देना अब कानूनी अपराध होगा:-

सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान बताया गया कि कई सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर और नर्सों को कई महीने से सैलरी नहीं दी गई है. फिर भी वो कोरोना के काम में लगे हुए हैं. साथ ही इन हेल्थ वर्कर को कोरोना से जुड़ी कई तरह की सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं, जिससे उनकी परेशानी बढ़ गई है.

सुप्रीम कोर्ट ने मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्र सरकार से कहा कि देशभर में डॉक्टरों और नर्सों को जल्द बकाया सैलरी दी जाए. साथ ही अस्पताल के पास ही उनके लिए क्वारंटाइन की सुविधा दी जाए. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है.

विश्व परिवार प्रेषण दिवस मनाया गया:-

प्रतिवर्ष 16 जून को विश्व परिवार प्रेषण दिवस मनाया जाता है. इसके द्वारा उन प्रवासियों के योगदान को सम्मानित किया जाता है जो अपने दूसरे देश में कार्य करके अपने देश में अपने परिवार के सदस्यों के जीवन को बेहतर करने हेतु कार्य करते हैं.

यह दिन दुनियाभर में अपने लगभग 800 मिलियन परिवार के सदस्यों के जीवन को बेहतर बनाने लिये 200 मिलियन से अधिक प्रवासियों द्वारा दिए गए योगदान को चिन्हित करने के लिए मनाया जाता है.


No comments:

Post a Comment