Monday, January 17, 2022

राजस्थान के लोक देवता

                  राजस्थान के लोक देवता    




राजस्थान के लोक देवता:- प्राचीन समय में कुछ ऐसे महापुरुषों ने जन्म लिया, उनमे ऐसा प्रतीत होता था की उनमे देवताओं के अंश है या किसी देवता के अवतार है उन्हें कालान्तर में विभिन्न समुदायों द्वारा पूजनीय मान लिया गया और वे साम्प्रदाय आज भी उन महापुरुषों की पूजा करते है उनने लोका देवता भी कहा जाता है। राजस्थान के प्रमुख लोक देवता की सूची इस प्रकार है।


रामदेवजी:- रामदेवजी जन्म उंडुकासमेर (बाड़मेर) में हुआ।
रामदेव जी तवंर वंशीय राजपूत थे।
इनकी ध्वजा, नेजा कहताली हैं, नेजा सफेद या पांच रंगों का होता हैं
बाबा राम देव जी एकमात्र लोक देवता थे, जो कवि भी थे।
राम देव जी की रचना चैबीस वाणियाँ कहलाती है। इन्होने कामड़ पंथ की स्थपना की।
रामदेव जी का प्रतीक चिन्ह पगल्ये कहलाते है। और इनके पगल्यों की पूजा की जाती है।
इनके लोकगाथा गीत ब्यावले कहलाते हैं।
इनके मेघवाल भक्त रिखिया कहलाते हैं
बालनाथ जी इनके गुरू थे।

प्रमुख स्थल- रामदेवरा (रूणिचा), पोकरण तहसील (जैसलमेर)

बाबा रामदेव जी का जन्म भाद्रशुक्ल दूज (बाबेरी बीज) को हुआ।
राम देव जी का मेला भाद्र शुक्ल दूज से भाद्र शुक्ल एकादशी तक भरता है।
मेले का प्रमुख आकर्षण तरहताली नृत्य होता हैं।
मांगी बाई (उदयपुर) तेरहताली नृत्य की प्रसिद्ध नृत्यागना है।
तेरहताली नृत्य कामड़ सम्प्रदाय की महिलाओं द्वारा किया जाता है।
रामदेव जी श्री कृष्ण के अवतार माने जाते है।
छोटा रामदेवरा गुजरात में है।
सुरताखेड़ा (चित्तोड़) व बिराठिया (अजमेर) में भी इनके मंदिर है।
इनके यात्री जातरू कहलाते है।
रामदेव जी हिन्दू तथा मुसलमान दोनों में ही समान रूप से लोकप्रिय है।
मुस्लिम इन्हें रमसा पीर के नाम से पुकारते है।
रामदेव जी ने मेघवाल जाति की डाली बाई को अपनी बहन बनाया।
इनकी फड़ का वाचन मेघवाल जाति या कामड़ पथ के लोग करते है।

गोगा जी:- गोगा जी जन्म स्थान ददरेवा (जेवरग्राम) राजगढ़ तहसील(चुरू) में है।
गोगाजी समाधि गोगामेड़ी, नोहर तहसील (हनुमानगढ) में है।
लोगइन्हें सांपों के देवता, जाहरपीरके नाम से भी पुकारतेहैं।

शीर्षमेडी (ददेरवा) तथा घुरमेडी-(गोगामेडी), नोहर मे इनके प्रमुखस्थल हैं।

गोगामेंडी का निर्माण “फिरोजशाह तुगलक” ने करवाया।
वर्तमानस्वरूप (पुनः निर्माण) महाराजा गंगा सिंह नें कारवाया।
गोगाजीका विशाल मेला भाद्र कृष्णा नवमी (गोगा नवमी) को गोगामेड़ी गाँवमें भरता है।
इस मेले के साथ-साथ राज्य स्तरीय पशु मेला भी आयोजित होताहै।
यह पशु मेला राज्य का सबसे लम्बीअवधि तक चलने वालापशु मेला है।
गोगामेडी का आकार मकबरेनुमाहैं।
गोगाजीकी ओल्डी सांचैर (जालौर) में है।
इनकेथान खेजड़ी वृक्ष के नीचे होतेहै।
गोरखनाथजी इनके गुरू थे।
गोगाजीहिन्दू तथा मुसलमान दोनों धर्मो में समान रूप से लोकप्रिय थे।
धुरमेडीके मुख्य द्वार पर बिस्मिल्लाह अंकितहै।
इनकेलोकगाथा गीतों में डेरू नामक वाद्य यंत्र बजाया जाता है।
किसान खेत में बुआई करने से पहले गोगाजी के नाम सेराखड़ी हल तथा हालीदोनों को बांधते है।

पाबु जी:-पाबु जी का जन्म संवत 1313 में जोधपुर ज़िले में फलौदी के पास कोलूमंड गाँव में हुआ था।
देवल चारणी की गायों की रक्षा करते हुए वीर-गति को प्राप्त हुए। इसलिए इन्हें गायों, ऊंटों के देवता के रूप में मानते है।
पाबु जी को प्लेग रक्षक देवता भी माना जाता है।
पाबु जी के लोकगीत पावड़े कहलाते है। – इन्हे माठ वाद्य का उपयोग होता है।
पाबु जी की फड़ राज्य की सर्वाधिक लोकप्रिय फड़ है।
पाबु जी की जीवनी पाबु प्रकाश आंशिया मोड़ जी द्वारा रचित है।
इनकी घोडी का नाम केसर कालमी है।
पाबु जी का मेला चैत्र अमावस्या को कोलू ग्राम में भरता है।
पाबु जी की फड़ के वाचन के समय रावणहत्था नामक वाद्य यंत्र उपयोग में लिया जाता है।
पाबु जी का प्रतीक चिन्ह हाथ में भाला लिए हुए अश्वारोही है।
पशु के बीमार हो जाने पर ग्रामीण पाबूजी के नाम की तांती (एक धागा) पशु को बाँध कर मन्नत माँगते हैं।


मल्ली नाथ जी:-जन्म –तिलवाडा (बाडमेर) में हुआ। जाणीदे – रावल सलखा (माता -पिता)
इनका मेला चेत्र कृष्ण एकादशी से चैत्र शुक्ल एकादशी तक लूणी नदी के किनारे तिलवाड़ा (बाड़मेर) नामक स्थान पर भरता हैं।
यह मेला मल्लीनाथजी के राज्याभिषेक के अवसर से वर्तमान तक आयोजित हो रहा हैं।
इस मेले के साथ-साथ पशु मेला भी आयोजित होता है।
थारपारकर व कांकरेज नस्ल का व्यापार होता है।
बाड़मेर का गुड़ामलानी का नामकरण मल्लीनाथजी के नाम पर ही हुआ हैं।

डूंगजी- जवाहर जी:- शेखावटी क्षेत्र के लोकप्रिय देवता।
ये अमीरों व अंग्रेजों से धन लूट कर गरीब जनता में बांट देते थे।

बिग्गा जी/वीर बग्गा जी:- इनका जन्म जांगल प्रदेश (बीकानेर) के जाट परिवार में हुआ।
मंदिर-बीकानेर में है। सुलतानी -रावमोहन (माता-पिता)
जाखड़ समाज के कुल देवता माने जाते है।
मुस्लिम लुटेरों से गाय छुडाते समय वीरगति को प्राप्त हुए।

पंचवीर जी:-अजीत गढ़ (सीकर) में मंदिर है।
शेखावटी क्षेत्र के लोकप्रिय देवता है।
शेखावत समाज के कुल देवता है।

पनराज जी:-जन्म स्थान –नगाा ग्राम (जैसलमेर) में हुआ।
मंदिर पनराजसर (जैसलमेर) में है।
पनराज जी जैसलमेर क्षेत्र के गौरक्षक देवता है।
काठौड़ी ग्राम के ब्राह्मणों की गाय छुडाते हुए वीरगति को प्राप्त हुए।

मामादेव जी:- इनके मंदिरों में मूर्ति के स्थान पर लकड़ी के बनें कलात्मक तौरण होते है।
उपनाम- बरसात के देवता।
ये पश्चिमी राजस्थान के लोकप्रिय देवता है।
मामदेव जी को खुश करने के लिए भैंसे की बली दी जाती है।

इलोजी जी:-इनका मंदिर इलोजी (जैसलमेर ) में है।
उपनाम – छेडछाड़ वाले देवता
जैसलमेर पश्चिमी क्षेत्र में लोकप्रिय

तल्लीनाथ जी;-वास्तविक नाम – गागदेव राठौड़ ।
गुरू – जलन्धरनाथ (जालन्धर नाथ न ही गागदेव को तल्लीनाथ का नाम दिया था।)
पंचमुखी पहाड़ – पांचोटा ग्राम (जालौर) के पास इस पहाड़ पर घुडसवार के रूप में बाबा तल्लीनाथ की मूर्ति स्थापित है।
तल्लीनाथ जी ने शेरगढ (जोधपुर) ढिकान पर शासन किया।

भोमिया जी:-भूमि रक्षक देवता जो गांव-गांव में पूजे जाते है।

केसर कुवंर जी:-गोगा जी के पुत्र कुवंर जी के थान पर सफेद ध्वजा फहराते है।

वीर फता जी:- जन्म सांथू गांव (जालौर) में।
सांथू गांव में प्रतिवर्ष भाद्रपद सुदी नवमी को मेला लगता है।




Monday, July 13, 2020

साप्ताहिक करेंट अफेयर्स एक पंक्ति: 06 जुलाई से 11 जुलाई 2020 तक

    साप्ताहिक करेंट अफेयर्स  एक पंक्ति: 06 जुलाई से 11 जुलाई 2020 तक

साप्ताहिक करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में करेंट अफेयर्स साप्ताहिक एक पंक्ति शीर्षक से नए रूप में प्रस्तुत कर रहा है.
                      
केंद्र सरकार हाल ही में जितने लाख करोड़ रुपये का कृषि अवसंरचना कोष स्थापित करने को मंजूरी दे दी है- एक लाख करोड़ रुपये

हाल ही में जिस शहर के टाटा मेमोरियल सेंटर की एक टीम ने लार के नमूनों में मौजूद RNA वायरस का पता लगाने के लिये रमन स्पेक्ट्रोस्कोपी (Raman Spectroscopy) का प्रयोग किया- मुंबई

केंद्र सरकार ने हाल ही में सार्वजनिक क्षेत्र की तीन साधारण बीमा कंपनियों के पूंजी आधार को मजबूत करने और उन्हें अधिक स्थिर बनाने हेतु उनमें जितने करोड़ रुपये की पूंजी डालने को मंजूरी दे दी-12,450 करोड़ रुपये

हाल ही में जिस राज्य सरकार नेनेकर सम्मान योजनाकी शुरुआत की है- कर्नाटक

भारत के 66वें शतरंज ग्रैंडमास्टर जो बने हैं- जी. आकाश

भारतीय सेना ने हाल ही में जवानों को फेसबुक, टिकटॉक समेत जितने ऐप्स डिलीट करने का निर्देश दिया है-89 ऐप्स

शोले मेंसूरमा भोपालीका किरदार निभाने वाले हाल ही में जिस कॉमेडियन का निधन हो गया है- जगदीप

हाल ही में जिस राज्य सरकार ने डॉक्यूमेंट को स्कैन करने के लिए सेल्फ स्कैन पोर्टल को लॉन्च किया है- पश्चिम बंगाल


अखिल भारतीय शिक्षा परिषद् ने एमसीए (MCA) पाठ्यक्रम की अवधि 3 साल से घटाकर जितने साल करने का निर्णय लिया है- दो साल

ब्रिटेन-भारत व्यापार परिषद (यूकेआईबीसी) ने जिसको अपना नया समूह मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया है- जयंत कृष्णा

जिस बैंक ने हाल ही में जीवन बीमा उत्पादों की पेशकश के लिए बजाज आलियांज के साथ समझौता किया है- करूर वैश्य बैंक

आयुर्वेदिक चिकित्सक और शोधकर्ता ने भारत और जिस देश में कोरोना वायरस के खिलाफ बचाव हेतु आयुर्वेदिक दवाओं का संयुक्त क्लिनिकल परीक्षण शुरू करने की योजना बना रहे हैं- अमेरिका

हिमालय की जिस तितली को 88 वर्षों के बाद भारत की सबसे बड़ी तितली होने का उपाधि दिया गया है- गोल्डन बर्डविंग तितली

विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा की गई हालिया घोषणा के अनुसार, मालदीव और जिस देश ने वर्ष 2023 के निर्धारित लक्ष्य से पूर्व ही दक्षिण-पूर्व एशियाई क्षेत्र में खसरा और रूबेला को समाप्त करने वाले पहले दो देश बन गए हैं- श्रीलंका

हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात ने जिस देश के साथ एकओपन स्काई समझौता’ (Open Sky Agreement) करने की इच्छा व्यक्त की- भारत

हाल ही में जिस राज्य सरकार ने चीनी उपकरण डिवाइस का इस्तेमाल करने की घोषणा की है- उत्तराखंड

विदेशी समाचार वितरक संगठन मल्टी-सिस्टम ऑपरेटर्स (MSO) ने जिस देश में भारत के सभी निजी न्यूज चैनलों पर रोक लगा दी है- नेपाल

बीसीसीआई ने हाल ही में अपने जिस CEO का इस्तीफा मंजूर कर लिया है- राहुल जौहरी

केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 09 जुलाई 2020 को वीडियो कांफ्रेंसिंग से जम्मू में सीमा सड़क संगठन (BRO) द्वारा बनाए गए जितने नए पुलों का उदघाटन किया-6

जिस देश ने चीन का राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लागू होने के विरोध में हांगकांग के साथ प्रत्यर्पण संधि को खत्म करने का घोषणा किया है- ऑस्ट्रेलिया

केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू के अनुसार, भारतीय खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने वाले विदेशी और देशी प्रशिक्षकों की प्रशिक्षण अवधि अब जितने साल की होगी- चार साल

विश्व चॉकलेट दिवस (World Chocolate Day) जिस दिन मनाया जाता है-7 जुलाई

हाल ही में जिस राज्य सरकार नेदेहिंग पटकाई वन्यजीव अभयारण्य’ (Dehing Patkai Wildlife Sanctuary) को एकराष्ट्रीय उद्यानके रूप में अपग्रेड करने का निर्णय लिया- असम

जिस राज्य सरकार ने राज्य में उद्योगपतियों और स्थानीय बेरोज़गार युवाओं के बीच एक सेतु के रूप में काम करने वाले नए महाजॉब्स पोर्टल (Mahajobs Portal) की शुरुआत की है- महाराष्ट्र

विश्व जूनोसिस दिवस (World Zoonoses Day) जिस दिन मनाया जाता है-6 जुलाई

विश्व बैंक ने दूसरी राष्ट्रीय गंगा नदी बेसिन परियोजना (एसएनजीआरबीपी) के लिए भारत को जितने रूपए देने का समझौता किया है-3023 करोड़ रूपए

हाल ही में भारतीय एथलेटिक्स के जिस मुख्य कोच को 25 वर्ष बाद ऊपरी आयु के कारण अपने पद से हटना पड़ा है- बहादुर सिंह

अमेरिका ने जिस संगठन से आधिकारिक रूप से अलग होने की घोषणा कर दी है- डब्ल्यूएचओ

वैश्विक रियल एस्टेट पारदर्शिता सूचकांक में 34वां स्थान पर जिस देश को रखा गया है- भारत

अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण (IFSCA) के प्रथम अध्यक्ष के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है- इनजेती श्रीनिवास

भारत और अफगानिस्तान के बीच हाल ही में शैक्षिक अवसंरचना के विकास के लिए जितने समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये-5

हाल ही में जिस राज्य सरकार ने भूमिहीन किसानों को फसल ऋण देने हेतुबलराम योजनाशुरू की है- ओडिशा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 जुलाई 2020 को जिस राज्य के रीवा जिले में एशिया के सबसे बड़े सौर ऊर्जा संयंत्र का उद्घाटन करेंगे- मध्य प्रदेश

सभी घरों को गैस कनेक्शन देने वाला देश का पहला राज्य जो बना- हिमाचल प्रदेश

भारतीय भाषाओं को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से All India Radio ने हाल ही में जिस भाषा में पहले समाचार कार्यक्रम का प्रसारण किया- संस्कृत

आयकर विभाग ने कोविड-19 के कारण आधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंक कराने की अवधि जब तक के लिए बढ़ा दी है-31 मार्च 2021

हरियाणा मंत्रिमंडल ने निजी क्षेत्र की नौकरियों में राज्य के युवकों को जितने प्रतिशत आरक्षण दिये जाने संबंधी अध्यादेश लाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी-75 प्रतिशत

हाल ही में जिस भारतीय लेखक को ग्रेट इमिग्रेंट्स 2020 का अवार्ड प्रदान किया गया है- सिद्धार्थ मुखर्जी

झारखण्ड सरकार ने कोरोना के कारण प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले जिस मेले के आयोजन पर रोक लगा दी है- श्रावणी मेला

मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर के रूप में जिसे नियुक्त किया गया है- रामेश्वर शर्मा

अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस 2020 जिस दिन मनाया गया-4 जुलाई

केंद्र सरकार ने जिस राज्य में आत्मकनिर्भर कार्यक्रम के अंतर्गत फूड पार्कों के ढांचागत सुधार हेतु चार हजार करोड रुपये की राशि मंजूर की है- कर्नाटक

जिस राज्य सरकार ने हाल ही में एक मेगा वृक्षारोपण अभियानपौधे लगाओ, पर्यावरण बचाओको लांच करने का निर्णय लिया है- दिल्ली

केंद्र सरकार ने गैरकानूनी संगठन सिख्स फॉर जस्टिस (SFJ) की जितने वेबसाइटों को ब्लॉक कर दिया है-40

जिस अफ्रीकी देश में पिछले दो महीने में 350 से अधिक हाथियों की रहस्यमय तरीके से मौत हो गई है- बोत्सवाना

धर्म चक्र दिवस जिस दिन मनाया गया-4 जुलाई

भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) के सबसे बड़े अस्पताल के वार्ड के नाम हाल ही में जिसके नाम पर रखने की घोषणा की गयी है- गलवान घाटी में शहीद सैनिकों के नाम पर

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के जिस बल्लेबाजी कोच ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है- पीटर फुल्टन

केंद्र सरकार ने भारत बॉन्ड स्कीम को जिस तारीख से फिर से शुरू करने की घोषणा की है-14 जुलाई

केयर रेटिंग्स ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था को जितने प्रतिशत तक सिकुड़ने का अनुमान लगाया है-6.4 प्रतिशत