Friday, May 1, 2020

डेली करेंट अफेयर्स:- 30 अप्रैल 2020

                डेली करेंट अफेयर्स:- 30 अप्रैल 2020


प्रसिद्ध बैंकर सुरेश एन पटेल ने सतर्कता आयुक्त के रूप में शपथ ग्रहण की:-

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली उच्चाधिकार प्राप्त समिति ने इस साल फरवरी में इस पद के लिये सुरेश एन पटेल के नाम की सिफारिश की थी. टी एम भसीन के अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद सतर्कता आयुक्त का पद जून 2019 से रिक्त था. सुरेश एन पटेल के पास बैंकिंग क्षेत्र में तीन दशक का अनुभव है.

सुरेश एन पटेल का सीवीसी में कार्यकाल दो साल से अधिक होगा और यह दिसंबर 2022 तक होगा. सतर्कता आयुक्त का कार्यकाल चार साल का या 65 साल की आयु पूरी करने तक होता है. पटेल की नियुक्ति के साथ सीवीसी में अब सतर्कता आयुक्तों का कोई पद रिक्त नहीं रह गया है




बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का निधन, हिंदी सिनेमा को लगा दूसरा बड़ा झटका :-

ऋषि कपूर को खराब तबीयत के चलते दक्षिण मुम्बई के सर एच. एन. रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. केंद्रिय सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी ऋषि कपूर के निधन पर दुख जताया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा ऋषि कपूर के जाने पर शॉक्ड हूं. वह केवल एक अच्छे अभिनेता थे बल्कि एक अच्छे इंसान भी थे.

ऋषि कपूर के बारे में कहा जा रहा है कि वे पिछले हफ्ते से बीमार चल रहे थे. 23 अप्रैल 2020 को लॉकडाउन होने के बावजूद उन्हें महाराष्ट्र सरकार से स्पेशल पास जारी करवा कर अस्पताल लाया गया था. हालांकि तब उन्हें चंद घंटों बाद ही छुट्टी दे दी गई थी. इससे पहले फरवरी में भी उन्हें दो बार अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

ब्रिक्स विदेश मंत्रियों की बैठक: ब्रिक्स देशों का अर्थव्यवस्थाओं के पुनरुद्धार के लिए 15 बिलियन डॉलर देने का वादा :-

भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अन्य ब्रिक्स देशों के अपने समकक्षों जैसेकि, ब्राजील के विदेश मंत्री अर्नेस्टो अराज़ो, चीनी विदेश मंत्री वांग यी और दक्षिण अफ्रीका के अंतर्राष्ट्रीय संबंध मंत्री ग्रेस नलेडी पंडोर के साथ इस बैठक में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया.

कोविड -19 संकट, अंतर्राष्ट्रीय संबंधों पर इसके प्रभाव और ब्रिक्स राष्ट्रों की प्रतिक्रिया के बारे में चर्चा करने के लिए ब्रिक्स विदेश मंत्रियों के इस वीडियो सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इन मंत्रियों ने रूस की ब्रिक्स अध्यक्षता में होने वाले क्रियाकलापों पर भी चर्चा की.

कोरोना महामारी नहीं गयी तो टोक्यो ओलंपिक 2020 रद्द कर दिया जाएगा: आयोजन समिति :-

टोक्यो ओलंपिक का आयोजन अब 23 जुलाई 2021 से होगा, लेकिन टोक्यो 2020 के अध्यक्ष योशिरो मोरी ने कहा कि इन्हें आगे स्थगित करना संभव नहीं है. आयोजन समिति के अध्यक्ष ने कहा है कि अगर अगले साल तक भी इस महामारी पर काबू नहीं पाया जा सका तो खेलों को रद्द कर दिया जाएगा.

टोक्यो ओलंपिक को एक साल के लिए टाले जाने के बावजूद इसका नाम टोक्यो ओलंपिक 2020 ही रखा गया है. अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी ने यह फैसला इसलिए किया क्योंकि वह साल 2024 में होने वाले आयोजन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने देना चाहती है.


No comments:

Post a Comment