Tuesday, April 28, 2020

डेली करेंट अफेयर्स : 27 अप्रैल 2020

            डेली करेंट अफेयर्स डाइजेस्ट: 27 अप्रैल 2020


बिहार के पूर्व राज्यपाल एवं कांग्रेस नेता देवानंद कुंवर का निधन:-

कांग्रेस के वयोवृद्ध नेता और बिहार एवं त्रिपुरा के पूर्व राज्यपाल देवानंद कुंवर का 25 अप्रैल 2020 को निधन हो गया. वे 86 वर्ष के थे. वे कुशल राजनेता, विधिवेत्ता, शिक्षाविद प्रशासक थे. उनके निधन से सामाजिक राजनीतिक जगत को अपूर्णीय क्षति हुई है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके निधन पर शोक जताया है. बिहार के वर्तमान राज्यपाल फागू चौहान ने भी पूर्व राज्यपाल के निधन पर गहरा शोक जताया.

देवानंद कुंवर 29 जून 2009 से 21 मार्च 2013 तक बिहार के राज्यपाल रहे. फिर उसके बाद 25 मार्च 2013 से 29 जून 2014 तक त्रिपुरा के राज्यपाल भी रहे. उन्होंने दिसंबर 2009 से जनवरी 2010 तक बंगाल में भी राज्यपाल का अतिरिक्त प्रभार संभाला. वे साल 1955 में छात्र नेता के तौर पर कांग्रेस में शामिल हुए थे. उन्होंने असम सरकार में कैबिनेट मंत्री की जिम्मेदारी निभाई.

कोरोना मृतकों के अंतिम संस्कार का विरोध करने पर होगी तीन साल तक की जेल :-

तमिलनाडु सरकार ने 26 अप्रैल 2020 को एक अध्यादेश जारी कर राज्य में कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के कारण मरने वालों का गरिमापूर्ण तरीके से अंतिम संस्कार करने का विरोध करने वाले लोगों को एक से तीन वर्ष तक की कैद की सजा देने और उन पर जुर्माना लगाने का प्रावधान किया है.


इस अध्यादेश के अनुसार कोरोना से मरने वालों के गरिमापूर्ण दफन / दाह संस्कार का विरोध करने वाले अथवा इस तरह के प्रयास करने वाले लोगों को तमिलनाडु जन स्वास्थ्य कानून 1939 के तहत अपराधी माना जायेगा और उन्हें एक से तीन वर्ष की कैद की सजा दी जायेगी. इसके अलावा उन पर जुर्माना भी लगाया जायेगा.
अमित खरे बने केंद्रीय सूचना प्रसारण विभाग के सचिव:-

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 अप्रैल 2020 को शीर्ष नौकरशाही में बड़े फेरबदल किए हैं. उन्होंने 1985 बैच के झारखंड कैडर के अधिकारी अमित खरे को सूचना प्रसारण विभाग का सचिव बनाया है. वहीं स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन को तीन महीने का विस्तार दिया है. इसके साथ ही पीएमओ के अतिरिक्त सचिव तरुण बजाज को आर्थिक मामले विभाग का प्रभार दिया गया है.

अमित खरे को सूचना प्रसारण मंत्रालय की जिम्मेदारी कोरोना वायरस की वजह से समाचार माध्यमों टीवी, प्रिंट, विज्ञापन और फिल्म के सामने आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए दिया गया है. वे इससे पहले सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय का नेतृत्व कर चुके हैं. वे इस पद पर रवि मित्तल की जगह लेंगे
लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी में प्लज्मा थेरेपी की पहली खुराक दी गई:-
लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में 25 अप्रैल 2020 से प्लाज्मा थैरेपी करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. 25 अप्रैल 2020 को कोरोना वायरस से ठीक हो गए दो व्यक्तियों के ब्लड से प्लाज्मा निकाला गया. ये मरीज कोरोना संक्रमण से निजात पाकर 28 दिन पहले ही घर वापस चले गए थे. इन दोनों लोगों का प्लाज्मा लेकर रिजर्व में रख लिया गया है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोर टीम के साथ 26 अप्रैल 2020 को सुबह बैठक में कहा था कि अब कोरोना प्रभावित मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा थेरेपी को बढ़ाने पर विचार करना चाहिए, क्योंकि इसके अच्छे परिणाम मिले हैं. प्रदेश के अस्पतालों में सभी आवश्यक संसाधनों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.
शिल्पकार जरीना हाशमी का निधन:-
भारतीय पेंटर, शिल्पकार जरीना हाशमी का लंबी बीमारी के बाद 25 अप्रैल 2020 को लंदन में निधन हो गया. वे 83 वर्ष की थीं. अलीगढ़ में साल 1937 मे जन्मीं हाशमी के काम में देश के विभाजन और निर्वासन की त्रासदी खूब नजर आती है.

वैज्ञानिकों का दावा, आर्कटिक के ऊपर ओजोन परत का होल हुआ ठीक :-

वैज्ञानिकों ने पुष्टि है कि आर्कटिक के ऊपर बना दस लाख वर्ग किलोमीटर की परिधि वाला छेद बंद हो गया है. माना जा रहा था कि ये छेद उत्तरी ध्रुव पर कम तापमान के परिणामस्वरूप बना था. ओजोन की यह परत सूर्य से आने वाली खतरनाक पराबैंगनी किरणों से पृथ्वी की रक्षा करती है.

वैज्ञानिकों ने पुष्टि की है कि ओजोन परत में 1 मिलियन वर्ग किलोमीटर चौड़ा छेद ठीक हो गया है. वैज्ञानिकों ने कहा कि कोरोनो वायरस लॉकडाउन के दौरान प्रदूषण के कम स्तर के कारण छेद का बंद होना नहीं है. यह माना जाता है कि ध्रुवीय भंवर, उच्च ऊंचाई वाली धाराएं जो ध्रुवीय क्षेत्रों में ठंडी हवा लाती है उसी कारण से ये परत ठीक हुई है.

पाकिस्तानी नौसेना ने एंटी-शिप मिसाइल का सफल परीक्षण किया:-

पाकिस्तानी नौसेना के प्रवक्ता ने कहा कि इन मिसाइलों को समुद्र की सतह पर खड़े जहाजों से फिक्स्ड और रोटरी-विंग एयरक्राफ्ट द्वारा दागा गया था. इस परीक्षण के दौरान नौसेना स्टाफ के प्रमुख एडमिरल ज़फ़र महमूद अब्बासी मौजूद थे.

भारत और पाकिस्तान के बीच अधिक तनाव होने के कारण यह कदम उठाया गया है. कोरोना वायरस महामारी के बीच भी भारत और पाकिस्तान के बीच देश की सीमाओं पर झड़पें जारी हैं. इन जहाज-रोधी मिसाइलों को युद्धपोतों और विमानों द्वारा सफलतापूर्वक समुद्र तल पर दागा गया


भारत के लिए बड़ी खबर, यह कंपनी तीन सप्ताह में शुरू कर सकती है Covid-19 टीके का उत्पादन:-

कंपनी ने कहा कि उसकी योजना ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित किए गए कोविड-19 वैक्सीन का उत्पादन दो से तीन सप्ताह में शुरू करने की है और अगर इसका मानव पर परीक्षण सफल रहा तो अक्टूबर तक यह वैक्सीन बाजार में सकती है.


कंपनी का कहना है कि भारत में वैक्सीन का परीक्षण शुरू करने के लिए कुछ जरूरी मंजूरी लेने की प्रक्रिया चल रही है. सीईओ ने कहा कि मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए हमने इस प्रयास को खुद से वित्तपोषित किया है. उन्होंने कहा कि वैक्सीन का विनिर्माण पुणे स्थित संयंत्र में किया जाएगा.


जानें संजय कोठारी कौन है, जिन्होंने ली CVC के रूप में शपथ:-

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संजय कोठारी को राष्ट्रपति भवन में शपथ दिलाई. समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और अन्य लोग भी उपस्थित थे. बता दें कि संजय कोठारी इससे पहले राष्ट्रपति के सचिव थे. केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) के प्रमुख का पद के वी चौधरी का कार्यकाल पूरा होने के बाद जून 2019 से खाली पड़ा था.

संजय कोठारी हरियाणा कैडर में साल 1978 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वे कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के सचिव पद से जून 2016 में सेवानिवृत्त हुए थे. उन्हें इसके बाद नवंबर 2016 में लोक उद्यम चयन बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (सीवीसीस्वायत्त स्थिति के साथ भ्रष्टाचार नियंत्रण संस्था है.



No comments:

Post a Comment