Sunday, May 3, 2020

डेली करेंट अफेयर्स:- 28 अप्रैल 2020


                डेली करेंट अफेयर्स:- 28 अप्रैल 2020


प्रतिदिन के करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है. इसमें आज कोरोना वायरस और पाकिस्तानी क्रिकेटर उमर अकमल से संबंधित जानकारी संक्षिप्त रूप में प्रस्तुत किया गया है:-




असम सरकार ने पत्रकारों को 50 लाख रुपये का बीमा कवर देने की घोषणा की:- 

असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने कोरोना वायरस महामारी को कवर कर रहे पत्रकारों को 50 लाख रुपये का जीवन बीमा कराने का घोषणा किया है. उन्होंने कहा कि सभी दिक्कतों के बावजूद अपनी ज़िंदगी को दांव पर लगाकर कोरोना वायरस महामारी को कवर कर रहे पत्रकार असली हीरो हैं. गौरतलब है, असम में कोरोना के सात ऐक्टिव केस हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस से अब तक 934 लोगों की मौत हो गई है. वहीं इसके 29,435 मामले सामने गए हैं. अब तक कुल सामने आए मामलों में से 6868 लोग ठीक हो गए हैं. 21,632 लोगों का इलाज जारी है.

पाकिस्तानी क्रिकेटर उमर अकमल पर तीन साल का प्रतिबंध:-

पाकिस्तानी क्रिकेटर उमर अकमल को तीन साल के लिए खेल के हर प्रारूप से प्रतिबंधित कर दिया गया. भ्रष्टाचार के आरोपी उमर को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 27 अप्रैल 2020 को यह सजा सुनाई. उमर को पीसीबी के अनुशासनात्मक पैनल के जस्टिस (सेवानिवृत्त) फजल--मीरान चौहान ने तीन साल का बैन सौंपा है.

उमर अकमल पर आरोप था कि सट्टेबाजों ने मैच फिक्सिंग के लिए उनसे संपर्क किया, लेकिन उन्होंने इसकी जानकारी बोर्ड को नहीं दी. अकमल ने पिछला अंतरराष्ट्रीय मैच अक्टूबर 2019 में खेला था. वे अब तक पाकिस्तान के लिए 16 टेस्ट, 121 वनडे और 84 टी-20 खेल चुके हैं. अकमल ने अपने टेस्ट डेब्यू में न्यूजीलैंड के खिलाफ 129 रन बनाए थे.

एनटीपीसी ने हाइड्रोजन ईंधन बस और कार लांच की:-

नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (एनटीपीसी) ने 10 हाइड्रोजन ईंधन सेल आधारित बस और 10 इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च की है. इन बसों और कारों को नई दिल्ली और लेह में लॉन्च किया गया है. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के लिए भी इसी तरह के प्रस्ताव पर कार्य किया जा रहा है. पर्यावरण अनुकूल इन बसों में हाइड्रोजन ईंधन आधारित सेल होता है.

हाइड्रोजन ईंधन सेल, हाइड्रोजन ईंधन को बिजली में बदलने के लिए रासायनिक प्रक्रिया का उपयोग करता हैं. ईंधन सेल का मुख्य लाभ यह है कि उन्हें अक्सर चार्ज करने की आवश्यकता नहीं होती है. हाइड्रोजन ईंधन सेल आधारित वाहनों की खरीद के लिए यह देश में अपनी तरह की पहली परियोजना है, जिसमें हरित ऊर्जा से ईंधन सेल वाहन तक का संपूर्ण समाधान विकसित किया जाएगा.

भारतीय मूल की मनीषा सिंह ओईसीडी में अमेरिकी दूत नियुक्त:-

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हल ही में मनीषा सिंह को आर्थिक सहयोग और विकास संगठन (ओईसीडी) में अमेरिका का अगला दूत नियुक्त किया है. मनीषा सिंह वरिष्ठ भारतीय-अमेरिकी राजनयिक हैं. मनीषा अभी विदेश विभाग में सहायक मंत्री हैं. वह अभी आर्थिक और व्यापारिक मामले देखती हैं.

आर्थिक सहयोग और विकास संगठन यानी ओईसीडी का मुख्यालय फ्रांस के पेरिस में है. इसमें 36 देश शामिल हैं. मनीषा सिंह इससे पहले कार्यवाहक उपमंत्री-आर्थिक वृद्धि, ऊर्जा और पर्यावरण और विदेश विभाग के आर्थिक ब्यूरो, ऊर्जा और व्यापारिक मामलों के विभाग की उप सहायक मंत्री रह चुकी हैं.

इंडिया रेटिंग्स ने भी विकास दर के अनुमान को घटाकर 1.9 फीसदी किया:-

इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने अपने 2020-21 के आर्थिक विकास के अनुमान को 3.6 फीसदी से घटाकर 1.9 फीसदी कर दिया है. इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने वित्त वर्ष 2020-21 के जीडीपी दर के अनुमान को भी 1.9 फीसदी तक घटा दिया, जो घटकर पिछले 29 वर्षों में सबसे कम वृद्धि होगी.

रेटिंग एजेंसी ने कहा कि यह अनुमान इस मान्यता पर आधारित हैं कि आंशिक लॉकडाउन मई मध्य तक जारी रहेगा. मौजूदा वैश्विक महामारी में कई रेटिंग् एजेंसियों ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को घटा दिया है. इससे पूर्व आईएमएफ ने विकास दर के अनुमान को घटाकर 1.9 फीसदी किया, तो हाल में फिच ने जीडीपी एक फीसदी से भी कम रहने का अनुमान जताया था.




No comments:

Post a Comment