Sunday, April 26, 2020

साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज़: 20 अप्रैल से 26 अप्रैल 2020 तक

साप्ताहिक करेंट अफेयर्स क्विज़: 20 अप्रैल से 26 अप्रैल                            2020 तक




1. किस राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के मद्देनज़र सिगरेट, बीड़ी, गुटखा, जर्दा, सुपारी, हुक्का, -हुक्का, -सिगरेट समेत सभी तंबाकू पदार्थों के उपयोग और बिक्री पर रोक लगा दी है?

a. बिहार b. पंजाब c. झारखण्ड d. गुजरात


2. किस संस्था के अनुसार कोविड-19 की वजह से आर्थिक क्षेत्र में आई गिरावट इस वर्ष में दुनिया में तीव्र खाद्य असुरक्षा का सामना करने वाले लोगों की संख्या लगभग दोगुनी हो सकती है?

a. संयुक्त राष्ट्र
b.
विश्व बैंक
c.
विश्व व्यापार संगठन
d.
विश्व स्वास्थ्य संगठन

3. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया है कि कोरोना वायरस महामारी के बीच राज्य में रिपोर्टिंग करने वाले सभी पत्रकारों को कितने लाख रुपये का बीमा देगी?

a. 20 लाख रुपये
b. 15 लाख रुपये
c. 10
लाख रुपये
d. 12
लाख रुपये

4. फिच रेटिंग्स ने कोरोना वायरस महामारी के चलते लागू किए गए लॉकडाउन का हवाला देते हुए 2020-21 में भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया है?

a. 0.8 प्रतिशत
b. 1.5
प्रतिशत
c. 2.5
प्रतिशत
d. 1.9
प्रतिशत

4. हाल ही में सीमा सड़क संगठन ने किस राज्य के ऊपरी सुबनसिरी ज़िले में सुबनसिरी नदी के ऊपर दापोरीजो में 430 फीट लंबे बैली पुल का उन्नयन किया?

a. मध्य प्रदेश
b.
अरुणाचल प्रदेश
c.
हिमाचल प्रदेश
d.
पंजाब
.
5. केंद्रीय वित्त मंत्री ने 20 अप्रैल 2020 को नई दिल्ली में वीडियो-कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किस बैंक के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की 5वीं वार्षिक बैठक में भाग लिया?

a. न्यू डेवलपमेंट बैंक
b.
एशियाई विकास बैंक
c.
विश्व बैंक
d.
सिटी बैंक

6.जैव प्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी) ने कितने कंपनियों को चुना है, जिन्हें कोविड-19 का टीका विकसित करने के लिए धन मुहैया कराया जाएगा?

a. 4
b. 5
c. 8
d. 3

7. हाल ही में गोदावरी नदी घाटी क्षेत्र में निवास करने वाली आदिवासी आबादी के बीच COVID-19 परीक्षण करने के लिये किस राज्य सरकार को निर्देश देने के लिये सर्वोच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की गई है?

a. बिहार
b.
आंध्र प्रदेश
c.
उत्तर प्रदेश
d.
तमिलनाडु

8. हाल ही में भारत की किस अग्रणी दुपहिया कंपनी ने यूनाइटेड किंगडम की 122 साल पुरानी मोटरसाइकिल कंपनी ‘Norton’ का अधिग्रहण कर लिया है?

a. टीवीएस
b.
यामाहा
c.
बजाज
d.
हॉन्डा

9. वैश्विक रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पूअर्स के अनुसार वित्त वर्ष 2020-21 में भारत की विकास दर निम्न में से कितनी प्रतिशत रहेगी?

a. 1.8 प्रतिशत
b. 2.5
प्रतिशत
c. 3.4
प्रतिशत
d. 2.1
प्रतिशत

                                       उत्तर-                               


1. (C) . झारखण्ड
झारखण्ड सरकार ने तमाम तरह के तम्बाकू उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है. सरकार के अनुसार, पान मसाला, खैनी, जर्दा और गुटका खाकर जहां-तहां थूकने से कोरोना वायरस फैलने का खतरा बढ़ता है। सार्वजानिक जगहों पर तम्बाकू पदार्थों के सेवन पर प्रतिबंध लगाया गया है

2.(a) संयुक्त राष्ट्
संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि भुखमरी महामारी बनने के कगार पर पहुंच चुकी है. कोरोना वायरस पूरी दुनिया पर चौतरफा संकट मार कर रहा है. संक्रमण के कारण दुनियाभर में लोग बीमार पड़ रहे हैं. विश्व खाद्य कार्यक्रम का अनुमान है कि पेट भर भोजन नहीं पाने वालों की संख्या 2020 में बढ़कर 26.5 करोड़ हो सकती है, जो 2019 में 13.5 करोड़ थी.

3.(c) 10 लाख रुपये
 हरियाणा सरकार ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान रिपोर्टिंग करने वाले सभी पत्रकारों को 10 लाख रुपये का बीमा प्रदान करने का निर्णय लिया है. हरियाणा में 23 अप्रैल 2020 को कोरोना वायरस से संक्रमण के छह नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 270 तक पहुंच गई है. कोरोना महामारी से निपटने के लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है.

4.(a).  0.8 प्रतिशत
कोरोना वायरस महामारी के चलते लागू किए गए लॉकडाउन और वैश्विक आर्थिक मंदी के कारण ऐसा किया गया. फिच रेटिंग्स ने कहा कि भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर अप्रैल 2020 से मार्च 2021 के दौरान 0.8 फीसदी तक रह जाएगी, जबकि बीते वित्त वर्ष के दौरान यह आंकड़ा 4.9 फीसदी (अनुमानित) था. हालांकि, 2021-22 में विकास दर 6.7 फीसदी होने की उम्मीद है. वहीं 2020 कैलेंडर वर्ष की अंतिम तिमाही में ग्रोथ के 1.4 फीसदी पर पहुंचने की उम्मीद है.

5.(b)अरुणाचल प्रदेश
अभी तक इस पुल का वज़न 24 टन था जिसे अपग्रेड करके 40 टन किया गया है, जिससे भारी वाहनों की आवाजाही सुनिश्चित हो सकेगी. यह पुल आसपास के लगभग 451 गाँवों में वस्तुओं एवं सेवाओं की आपूर्ति की उपलब्धता को भी सुनिश्चित करने में मदद करेगा और ऊपरी सुबनसिरी ज़िले में बुनियादी ढाँचे के विकास में सहायक होगा. यह पुल सुबनसिरी नदी पर बने दो पुलों में से एक है जो अरुणाचल प्रदेश के दापोरीजो क्षेत्र को शेष राज्य से जोड़ता है.

6.(a)न्यू डेवलपमेंट बैंक

इस बैठक में भारतीय वित्त मंत्री ने एक विश्वसनीय वैश्विक वित्तीय संस्थान के रूप में न्यू डेवलपमेंट बैंक द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की. न्यू डेवलपमेंट बैंक को ब्रिक्स (BRICS) के सदस्य् देशों (ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका) द्वारा वर्ष 2014 में स्थापित किया गया था. इसका उद्देश्य ब्रिक्स एवं अन्य उभरती बाज़ार अर्थव्यवस्थाओं तथा विकासशील देशों में बुनियादी ढाँचे एवं सतत विकास परियोजनाओं के लिये व्यापक संसाधन जुटाना है. न्यू डेवलपमेंट बैंक के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की पहली वार्षिक बैठक वर्ष 2016 में  चीन के शंघाई शहर में आयोजित की गई थी.

7(d) 3

तीन कंपनियों में कैडिला हेल्थकेयर लिमिटेड, भारत बायोटेक इंटरनैशनल लिमिटेड और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एसआईआईपीएल) शामिल हैं. डीबीटी ने कोविड-19 के टीके को विकसित करने के लिए केंद्रीय समन्वय एजेंसी नामित की है. इसके अलावा उसे जांच और इलाज के तरीके निकालने के 13 अन्य प्रस्ताव भी मिले हैं

8.(b) आंध्र प्रदेश
याचिका में कहा गया है कि गोदावरी नदी घाटी क्षेत्र, जहाँ आदिवासी आबादी निवास कर रही हैं, पोलावरम सिंचाई परियोजना वाले क्षेत्र के समीप है. गोदावरी नदी घाटी क्षेत्र आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, ओडिशा और छत्तीसगढ़ तक विस्तारित है. गोदावरी नदी सबसे बड़ी प्रायद्वीपीय नदी है. यह महाराष्ट्र के नासिक ज़िले में पश्चिम घाट की ढालों से निकलती है. इसकी लंबाई लगभग 1,500 कि.मी. है.

9.(a)टीवीएस
देश की बड़ी 2-व्हीलर कंपनी टीवीएस मोटर ने ब्रिटेन की 122 साल पुरानी कंपनी को 153 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. Norton दुनिया भर में जाना जाने वाला एक प्रतिष्ठित ब्रिटिश ब्रांड है. Norton Motorcycles ब्रिटेन का एक बड़ी और फेमस बाइक बनाने वाली कंपनी है, लेकिन हाल के दिनों में कंपनी परेशानी के दौर से गुजर रही थी. Norton Motorcycles कंपनी की स्थापना जेम्स लैंसडाउन नॉर्टन ने बिर्मिंघम में 1898 में की थी.

10.(a) 1.8 प्रतिशत
वैश्विक रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पूअर्स ने हाल ही में वित्त वर्ष 2020-21 के लिए भारत के विकास अनुमान का अपना पूर्वानुमान जारी किया है. वैश्विक रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पूअर्स ने भारत के जीडीपी विकास अनुमान को 3.5 प्रतिशत के पिछले अनुमान से 1.8 प्रतिशत तक घटा दिया है. एजेंसी ने यह भी चिंता व्यक्त की कि कोरोना वायरस प्रकोप का चरम बिंदु अभी तक नहीं पहुंचा है और यह कई अन्य देशों की तुलना में थोड़ी देर बाद होने की उम्मीद है.


No comments:

Post a Comment