Saturday, May 2, 2020

डेली करेंट अफेयर्स :- 01 मई 2020

                   डेली करेंट अफेयर्स :- 01 मई 2020




चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में विधान परिषद चुनाव की मंज़ूरी दी :-

चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में विधान परिषद की रिक्त सीटों पर विशिष्ट दिशानिर्देशों के साथ चुनाव कराने को मंज़ूरी दे दी है. आयोग ने 01 मई 2020 को ट्वीटर पर यह जानकारी दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के अनुरोध पर आयोग ने कोरोना संकट के मद्देनज़र चुनाव कराने पर लगाई गई पाबंदी में विशेष परिस्थितियों का हवाला देते हुए ढील देने का फ़ैसला किया है.

आयोग ने ट्वीट कर कहा कि महाराष्ट्र विधान परिषद की रिक्त सीटों पर कोरोना के मद्देनज़र विशिष्ट दिशानिर्देशों के तहत चुनाव कराया जाएगा. उल्लेखनीय है कि ये सीटें 24 अप्रैल को रिक्त हुई हैं. संविधान के मुताबिक़ उनके लिए मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के छह महीने के भीतर विधान मंडल के किसी सदन का सदस्य बनने की अनिवार्य समयसीमा इस महीने के अंत में समाप्त हो रही है.

पुर्तगाली लीग 30 मई 2020 से फिर शुरू होगी :-

 पुर्तगाल की सरकार ने हाल ही में कहा कि देश की फुटबाल लीग को 30 मई 2020 से फिर से शुरू करने की अनुमति दी जाएगी. कोरोना वायरस महामारी के कारण यह लीग बीच में ही रोक दी गयी थी. पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा ने हाल ही में लॉकडाउन के बाद की योजनाओं का खुलासा किया और इस दौरान फुटबाल लीग शुरू करने की घोषणा भी की.

पुर्तगाल के प्रधानमंत्री एंटोनियो कोस्टा ने हालांकि कहा कि लीग की बहाली अब भी स्टेडियमों में संक्रमण रोकने के लिये किये गये उपायों पर निर्भर करेगी. चिकित्सा अधिकारी प्रत्येक स्टेडियम की जांच करने के बाद उसे मंजूरी देंगे. मैच दर्शकों के बिना खेले जाएंगे. लीग तालिका में अभी पोर्टो ने बेनफिसा पर एक अंक की बढ़त बना रखी है.

अनुभवी बल्लेबाज रोस टेलर बने न्यूजीलैंड के वर्ष के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर :-
अनुभवी बल्लेबाज रोस टेलर को 01 मई 2020 को न्यूजीलैंड का वर्ष का सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर चुना गया. उन्होंने तीनों प्रारूप में शानदार प्रदर्शन के लिये तीसरी बार रिचर्ड हैडली पदक हासिल किया. टेलर इस सत्र में स्टीफन फ्लेमिंग को पीछे छोड़कर टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने. वे तीनों प्रारूप में 100 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर भी बने.

अनुभवी बल्लेबाज रोस टेलर ने पिछले सत्र में सभी प्रारूपों में 1389 रन बनाये और जुलाई में न्यूजीलैंड की टीम को विश्व कप के फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभायी. तेज गेंदबाज टिम साउदी को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट खिलाड़ी चुना गया. उन्हें इससे पहले सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज का पुरस्कार भी मिला था.

भारत ने जी-20 देशों से वैश्विक महामारी से संघर्ष में ठोस डिजिटल कार्ययोजना तैयार करने को कहा :-

भारत ने जी-20 देशों  से कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए ठोस डिजिटल कार्य योजना तैयार करने का आहवान किया है. कोविड-19 महामारी से उत्पन्न चुनौतियों पर चर्चा के लिए जी-20 देशों के डिजिटल आर्थिक मंत्रियों की विशेष बैठक में भाग लेते हुए संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिक मंत्री रविशंकर प्रसाद ने समावेशी और टिकाऊ अर्थव्यवस्था बनाने पर ध्यान केन्द्रित करने के लिये जी-20 देशों की जिम्मेदारी पर जोर दिया है.

सूचना प्रौद्योगिक मंत्री रविशंकर प्रसाद ने इस बीमारी के फैलने पर रोक लगाने के भारत सरकार के प्रयासों का उल्लेख किया और विश्व को इससे संबंधित भारत की कार्य योजना का अनुसरण करने की पेशकश की. उन्होंने कोविड-19 के खिलाफ संघर्ष जारी रखते हुए अर्थव्यवस्था पुनर्जीवित करने के महत्व पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि डिजिटीकरण का अगला चरण एप्लीकेशन के बारे में है जिसका आजीविका पर असर होगा.

तरुण बजाज ने संभाला नए आर्थिक मामलों के सचिव का प्रभार:-

वित्त मंत्रालय में पुराने महारथी तरुण बजाज ने 01 मई 2020 को आर्थिक मामलों के सचिव का पदभार ग्रहण कर लिया. मंत्रालय में उनकी वापसी ऐसे समय हुई है जब देश के आर्थिक हालात कोरोना वायरस की वजह से चिंताजनक बने हुए हैं. इससे पहले वह प्रधानमंत्री कार्यालय में अतिरिक्त सचिव थे.

बजाज 1988 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी हैं. वह मंत्रालय में अतनु चक्रवती का स्थान लेंगे. चक्रवर्ती 30 अप्रैल 2020 को सेवानिवृत्त हो गए. प्रधानमंत्री कार्यालय में जाने से पहले बजाज आर्थिक मामलों के विभाग में संयुक्त सचिव थे. वह वित्तीय सेवा विभाग में संयुक्त सचिव और निदेशक रह चुके हैं. वित्तीय सेवा विभाग में वह चार साल तक संयुक्त सचिव रहे


No comments:

Post a Comment