करेंट अफेयर्स 21/04/2020
1. कृषि मंत्रालय ने सुरक्षित कृषि कार्यों के लिए 17 विशेष दिशानिर्देश जारी किये
कृषि मंत्रालय ने इस लॉकडाउन के दौरान किसानों को दी गई छूट के अनुसार ये दिशानिर्देश जारी किये हैं. आंकड़ों से यह पता चलता है कि गत 17 अप्रैल तक किसानों को मिलने वाली इन छूटों के कारण कुल बोए गए कृषि क्षेत्रों के 67 प्रतिशत क्षेत्र से गेहूं की कटाई का काम पूरा होने में मदद मिली है.
अनुदान कार्यक्रम के तहत आने वाले किसानों को कृषि मशीनरी की निर्बाध आपूर्ति के लिए, 31 दिसंबर तक ट्रैक्टर, कंबाइन हार्वेस्टर, पावर टिलर और अन्य कृषि मशीनों के अनुमोदन पर विभिन्न परीक्षणों की छूट है. मौजूदा लॉकडाउन के दौरान ही विभिन्न राज्यों में किसान खरीफ फसलों की बुवाई शुरू कर सकते हैं.
2. ‘टॉम एंड जेरी’ के निर्देशक जीन डिच का निधन.
जीन डिच एनिमेटर, प्रोड्यूसर और बेहतरीन फिल्म डायरेक्टर थे. जीन को मशहूर कार्टून कैरेक्टर्स टॉम एंड जेरी के कारण से सबसे ज्यादा पहचान मिली. अपने कार्टून कैरेक्टर्स के जरिए हर उम्र के लोगों का मनोरंजन करने वाले जीन डिच की शुरूआती जिंदगी रोमांच से भरी रही.
जीन डिच का पूरा नाम यूजीन मेरिल डिच था. जीन डिच का जन्म 8 अगस्त 1924 को शिकागो में हुआ था. वह 1959 में प्राग पहुंचे थे. जीन डिच ने टॉम एंड जेरी के 13 एपिसोड डायरेक्ट किए. उन्होंने पोपाय द सेलर सीरीज के भी कुछ एपिसोड्स डायरेक्ट किए थे.
3. कोरोना वैक्सीन की खोज के लिए उच्च स्तरीय टास्क फोर्स गठित
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, यह टास्क फोर्स कोरोना वायरस के वैक्सीन की खोज के लिए एकेडमिक, औद्योगिक और अंतरराष्ट्रीय प्रयासों को प्रोत्साहित करने का काम करेगा. कोरोना के वैक्सीन और ड्रग परीक्षण के मोर्चे पर काम करने हेतु एक उच्च-स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया गया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी कहा है कि टास्क
फोर्स क्लीनिकल समूह बनाने पर भी काम करेगा. यह समूह इस बीमारी को बेहतर तरीके से समझने
एवं उसके प्रबंधन के लिए लोगों पर लंबे समय
तक नजर रखेगा. उन्होंने कहा कि हम टीके और दवा पर आगे परीक्षण के लिए जैव नमूने भी
एकत्र करेंगे.
4. अमेरिकी
राष्ट्रपति ट्रंप का बड़ा फैसला,
अमेरिका में सभी विदेशियों के प्रवेश पर
लगाई रोक
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में अब अगले आदेश तक किसी भी बाहरी व्यक्ति को बसने की इजाजत नहीं दी जाएगी. राष्ट्रपति ट्रंप ने इस बड़े फैसले का घोषणा अपने ट्विटर अकाउंट से किया. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस की वजह से खड़े हुए अर्थव्यवस्था पर संकट को देखते हुए ये फैसला लिया है.
अमेरिका में 20 अप्रैल 2020 को कोरोना संक्रमण के 28,123 नए केस सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर अब 792,000 से भी ज्यादा हो गए हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, बीते 24 घंटों में यहां 1939 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर अब 42,514 पहुंच गया है.
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में अब अगले आदेश तक किसी भी बाहरी व्यक्ति को बसने की इजाजत नहीं दी जाएगी. राष्ट्रपति ट्रंप ने इस बड़े फैसले का घोषणा अपने ट्विटर अकाउंट से किया. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस की वजह से खड़े हुए अर्थव्यवस्था पर संकट को देखते हुए ये फैसला लिया है.
अमेरिका में 20 अप्रैल 2020 को कोरोना संक्रमण के 28,123 नए केस सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर अब 792,000 से भी ज्यादा हो गए हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, बीते 24 घंटों में यहां 1939 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद कुल मौतों का आंकड़ा बढ़कर अब 42,514 पहुंच गया है.
5. गूगल
ने दृष्टिहीन लोगों के लिए ‘टॉकबैक’
कीबोर्ड विकसित किया
गूगल ने हाल ही में नेत्रहीनों के लिए ‘टॉकबैक’ नाम से एक ब्रेल कीबोर्ड जारी किया है. कीबोर्ड का उपयोग बिना किसी अतिरिक्त हार्डवेयर के जोड़ा जा सकता है. कीबोर्ड को एंड्रॉइड फोन पर रोल आउट किया गया है जो एंड्रॉइड संस्करण 5 या उच्चतर का समर्थन करता है और ब्रेल ग्रेड 1 और 2 का समर्थन करता है.
गूगल ने ब्रेल डेवलपर्स के अलावा ब्लाइंड और लो-विजन जैसी समस्याओं से जूझ रहे लोगों के साथ मिलकर इसे कीबोर्ड को तैयार किया है. ब्रेल कीबोर्ड को एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप या उससे लेटेस्ट वर्जन के एंड्रॉयड ओएस पर चलने वाले डिवाइस के लिए लॉन्च किया गया है.
गूगल ने हाल ही में नेत्रहीनों के लिए ‘टॉकबैक’ नाम से एक ब्रेल कीबोर्ड जारी किया है. कीबोर्ड का उपयोग बिना किसी अतिरिक्त हार्डवेयर के जोड़ा जा सकता है. कीबोर्ड को एंड्रॉइड फोन पर रोल आउट किया गया है जो एंड्रॉइड संस्करण 5 या उच्चतर का समर्थन करता है और ब्रेल ग्रेड 1 और 2 का समर्थन करता है.
गूगल ने ब्रेल डेवलपर्स के अलावा ब्लाइंड और लो-विजन जैसी समस्याओं से जूझ रहे लोगों के साथ मिलकर इसे कीबोर्ड को तैयार किया है. ब्रेल कीबोर्ड को एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप या उससे लेटेस्ट वर्जन के एंड्रॉयड ओएस पर चलने वाले डिवाइस के लिए लॉन्च किया गया है.
6. कोरोना वायरस से मुक्त हुआ गोवा, देश का पहला राज्य बना
महाराष्ट्र से ही सटे छोटे राज्य गोवा ने कोरोना के खिलाफ जंग को जीत लिया है. गोवा कोरोना को मात देने वाला देश का पहला राज्य बन गया है और अब यहां एक भी कोरोना मरीज नहीं है. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने घोषणा किया कि राज्य में कोरोना संक्रमण के एक भी सक्रिय केस नहीं हैं. पहले से जो 7 लोग संक्रमित थे, वे पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए हैं.
गोवा में लगातार लोगों का टेस्ट किया जा रहा है, लेकिन संक्रमण का फैलाव नहीं हुआ है. समय रहते ही गोवा ने यह जंग जीत ली है. गोवा के मुख्यमंत्री बताते हैं कि जैसे ही कोविड 19 का संक्रमण बढ़ा, सबसे पहले हमने तत्काल गोवा की सीमाओं को सील कर दिया.
No comments:
Post a Comment